Uncategorized

पंजाब नैशनल बैंक अपने देशभर के शाखाओं में डिजिटल अभियान को दे रही गति – गौरीशंकर शर्मा

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा डिजिटल अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज 22 अक्टूबर को डिजिटल अपनाएं दिवस’ मनाया गया। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा यह अभियान देश भर में स्थित 10931 शाखाओं के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत मंडल कार्यालय, गुरुग्राम में कुल 21132 लोगों को विभिन्न डिजिटल सुविधाओं से जोड़ा गया। इसमें 4623 रूपे डेबिट कार्ड, 6111 मोबाइल बैंकिंग, 6879 इन्टरनेट बैंकिंग ग्राहकों को प्रदत्त किए गए।

इस अवसर पर गुरुग्राम मंडल में विशेष रूप से गौरी प्रसाद शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस अभियान की शुरुआत ग्राहकों के बीच रुपे डेबिट कार्ड, यूपीआई तथा आधार से जुड़े खातों में सहज भुगतान आदि उत्पादों को प्रचलित बनाने के उद्देश्य से की गई है।

उपस्थित ग्राहकों का आभार प्रकट करते हुए गुरुग्राम मंडल प्रमुख श्रीमती निधि भार्गव ने लोगों से बैंक की डिजिटल सुविधाएं अपनाने पर जोर दिया तथा लोगों से पीएनबी डिजिटल अपनाएं दिवस को सफल बनाने का आग्रह किया।

Back to top button