देश

24 सितंबर से बिहार के 10 जिलों में होगा पंचायत चुनाव, नामांकन के लिए आज अंतिम दिन…

पटना। बिहार 10 जिलों के 50 प्रखंडों में 24 सितंबर को पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान होगा। यह चुनाव तीन चरणों में होगा। तीसरे चरण की सीटों पर नामांकन का आज अंतिम दिन है।

 

पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वहीं, 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2,233 पदों को लेकर 8611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों को लेकर 3225 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं ।

 

दूसरे चरण की सीटों पर प्रचार का आज चौथा दिन है। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होना है। वहीं, तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होना है। तीसरे चरण की सीटों पर 21 सितंबर तक 57 हजार 702 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से 650 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। तीसरे चरण की सीटों पर 27 हजार 709 पुरुषों ने और 29993 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है।

 

पहले चरण में कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में 14 पंचायतों, रोहतास जिले के दावथ प्रखंड की 9 पंचायतों, संझौली प्रखंड की 6 पंचायतों में, गया जिले के बेलागंज प्रखंड की 19 पंचायतों, खिजरसराय प्रखंड की 14 पंचायतों में, नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड की 9 पंचायतों में, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड की 15 पंचायतों में। जहानाबाद जिले के काको प्रखंड की 14 पंचायतों में, अरवल जिले के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड की 8 पंचायतों में, मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड की 10 पंचायतों में। बांका जिला के धौरेया प्रखंड की 20 पंचायतों में मतदान होगा। इन 10 जिलों में से बांका, गया, कैमूर जैसे जिले नक्सल प्रभावित हैं।

Back to top button