छत्तीसगढ़रायपुर

नक्सलियों ने बेरहमी से आदिवासी नेता को मार डाला, पुलिस मुखबिरी का था शक …

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में मुखबिरी के संदेह में एक आदिवासी नेता की नक्सलियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार जिले के भेजी थाना के तहत ग्राम कलईगुड़ा में रविवार की रात दुधगंगा अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था। रास्ते में नक्सलियों ने तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुधीगंगा कई बरसों से तेलंगाना में रह रहा था। वो अपने एक रिश्तेदार के यहां घूमने आया था। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुकमा के अलावा बीजापुर में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।  माओवादियों ने छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा स्थित कैंप पर UBGL दागे और अंधाधुंध फायरिंग की है। अचानक हुए इस हमले में 4 जवान घायल हो गये। घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 2 जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।

Back to top button