छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के नए नेता प्रतिपक्ष बने नारायण चंदेल, धरम लाल कौशिक पद से हटे …

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से धरमलाल कौशिक हटाए गए हैं। अब उनकी जगह शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने नारायण चंदेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया है। BJP विधायक दल की बैठक में बुधवार को प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने उनके नाम की घोषणा की। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के लिए चर्चा तीन-चार नामों की थी। इनमें अजय चंदाकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी का नाम शामिल था। हालांकि, बैठक से पहले तीनों शीर्ष नेताओं ने विधायकों से बंद कमरे में वन-टू-वन बात की।

चर्चा है कि संगठन के और भी प्रमुख चेहरों को बदला जाएगा। साल 2023 के चुनावों में भाजपा एक नई टीम खड़ी कर सकती है। इस बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन और संगठन के महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल का नाम राष्ट्रीय संगठन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद फाइनल किया गया है। BJP की इसे जातिगत समीकरण सेट करने की कोशिश माना जा रहा है। सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) चेहरे पर दांव खेला है।

Back to top button