मध्य प्रदेश

एमपी के सुरेश धाकड़ ने बढ़ाई कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें…

शिवपुरी। टीवी के मशहूर कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा मुश्किल में पड़ सकते हैं. शिवपुरी के एक वकील सुरेश धाकड़ ने जिला न्यायालय में टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के एक एपिसोड के विरुद्ध वाद प्रस्तुत किया है. उन्होंने कपिल शर्मा और शो में आए कुछ कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

आरोप ये है कि कपिल ने अपने शो में कलाकारों को शराब पीते हुए दिखाया. शो में महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी पर भी वकील ने एतराज जताया है. मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी. धाकड़ का एतराज इस बात पर है कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के उस एपिसोड में कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीने का अभिनय करते दिखाए गए हैं. जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि “शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है”यह एपिसोड पहली बार 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था. फिर इसका पुनः प्रसारण 24 अप्रैल 2021 को किया गया. शिवपुरी के वकील सुरेश धाकड़ ने इसे कानून और अदालत की अवमानना माना और सोनी टीवी, कपिल शर्मा और मंच पर उपस्थित अन्य कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग सीजेएम कोर्ट से की. फिलहाल अदालत ने एक अक्टूबर को मामले की अगली तारीख तय कर दी है.

 

 

फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

वकील सुरेश धाकड़ का कहना है टीवी चैनल पर प्रसारित कपिल शर्मा का शो बेहद फूहड़ है. इस शो में लड़कियों पर भी भद्दे तंज किये जाते हैं. एक शो में तो मंच पर बाकायदा अदालत लगाई गई और मंच पर सार्वजनिक रूप से कलाकारों ने शराब पी. यह कानून और अदालत की अवमानना है. इसलिए मैंने सीजेएम कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ताकि इस तरह की फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगे.

Back to top button