Uncategorized

मप्र: सब इंस्पेक्टर की अनोखी विदाई: – बैंड-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर निकाला जुलूस, बस पर चढ़कर नाचे सब इंस्पेक्टर…

इंदौर। यहां एक सब इंस्पेक्टर को कुछ इस अंदाज में रिटायरमेंट दिया कि देखने वाले भी हैरान रह गए। आगे बैंड-बाजा, बीच में नाचते दोस्त-परिजन और पीछे हाथी पर बैठे सब इंस्पेक्टर दिगंबर भाटी। दरअसल, प्रथम वाहिनी के सब इंस्पेक्टर दिगंबर भाटी 31 जुलाई को रिटायर हुए हैं। उनके दोस्तों और परिजनों ने उनके सेवानिवृत्त समारोह को यादगार बना दिया।

दिगंबर भाटी गणेश जी के भक्त हैं और 40 साल की नौकरी में एक भी दिन ऐसा नहीं गया कि वह गणेश जी के दर्शन करने नहीं गए हो। इसको देखते हुए उनके दोस्तों और परिजनों ने उनके दफ्तर से लेकर घर तक उनको हाथी पर बैठाकर उनका जुलूस निकाला।

आगे-आगे बैंड-बाजा, पीछे नाचते गाते दोस्त और परिजन और उनके पीछे हाथी पर बैठे दिगंबर भाटी। चूंकि दिगंबर भाटी परिवहन विभाग में थे इसलिए उन्होंने अपने सेवाकाल में चलाई बस पर चढ़कर डांस किया।

Back to top button