मध्य प्रदेश

पन्ना मझगाय परियोजना से अजयगढ़ के सौ से अधिक गांव होंगे लाभान्वित: मंत्री श्री सिंह

भोपाल। श्रम एवं खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को विधानसभा स्थित कक्ष में पन्ना जिले की ‘पन्ना मझगाय परियोजना’ व जल जीवन मिशन के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि ‘पन्ना मझगाय परियोजना’ से पन्ना के अजयगढ़ स्थित सौ से अधिक गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लाखों ग्रामीणवासियों को ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से पानी की पूर्ति का लाभ मिलेगा।

खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह पन्ना के अजयगढ़ में निवास कर रहे ग्रामीणों के लिए ‘पन्ना मझगाय परियोजना’ महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि अजयगढ़ के ग्रामीण कई वर्षों से पेयजल के संकट का सामना कर रहे थे। श्री सिंह ने परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य के निर्देश दिये। बैठक में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, पन्ना जिले के प्रभारी व आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, जल प्रबंधन निगम संस्थान के एमडी बाला गुरु, पीएचई विभाग के ईएनसी एस.के. अंधवान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button