नई दिल्ली

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से बुलाया जा सकता है, सांसदों को लेने होंगे वैक्सीन के दोनों डोज …

नई दिल्ली। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र की सिफारिश की है। ऐसे में पूरी संभावना है कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच चलेगा। वहीं कोरोना का तीसरी लहर की खबरों के मद्देनजर मोदी सरकार ने सभी सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा है।

करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है।  सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है।

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे ।

Back to top button