राजस्थान

27 जिलों में पहुंची मानसून एक्सप्रेस, शेष में 30 जून से पहले पहुंचेगी…

देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दो दिन में बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के कई इलाकों में 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.

प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर सहित कई जिलों में मानसून ने झमाझम बारिश के साथ दस्तक दी. इसी के साथ मानसून ने 27 जिलों को कवर कर लिया है, अब केवल 6 जिले (बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू) बचे हैं, जहां मानसून की एंट्री होनी है.

झुंझुनूं, सीकर व जयपुर का भी कुछ हिस्सा शेष रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इन 6 जिलों में भी 30 जून से पहले मानसून प्रवेश कर जाएगा. चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश होगी. 29-30 को ज्यादातर जिलों में बारिश होगी. कुछ स्थान पर भारी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को कहीं कम तो कहीं तेज बरसात हुई. जैसलमेर में 31.4 मिमी,, बालोतरा में 39 मिमी. व बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 14, जयपुर में 3, उदयपुर में 2.2 व जालोर में 1.5 मिमी बरसात दर्ज की गई.

Back to top button