बिलासपुर

गांव के सरकारी स्कूलों में झंडा नहीं फहरा सकेंगे विधायक और जनप्रतिनिधि

बिलासपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर इस बार विधायक और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण का अवसर नहीं मिलेगा। हर साल ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख जगहों पर नेताजी झंडा फहराने जाते थे मगर इस बार आचार संहिता के चलते ऐसा नहीं कर पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल के प्राचार्य या प्रधानाध्यापक ही ध्वजारोहण करेंगे।

अभी तक आमतौर पर ग्राम पंचायत व जनपद क्षेत्र के स्कूलों में 26 जनवरी अथवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच, जनपद अध्यक्ष या क्षेत्रीय विधायक को झंडा फहराने के लिये अतिथि बनाया जाता है। किन्तु इस बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के इन जनप्रतिनिधियों को अतिथि बनाने व झंडा फहराने का अवसर नहीं मिलेगा।

चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत के स्कूलों में किसी भी जनप्रतिनिधियों को झंडा फहराने के लिए अतिथि नहीं बनाने का निर्देश दिया है। इन निर्देशों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस पर स्कूल के प्राचार्य या प्रधानपाठक ही ध्वजारोहण करेंगे।

Back to top button