Uncategorized

विधायक रूपाराम ने BJP को लिया आड़े हाथों, बोले- नरेंद्र मोदी ने कहा था- न खाऊंगा, न खाने दूंगा, पार्टी के बड़े नेता नहीं कर रहे अमल …

जयपुर। राजस्थान नागौर जिले के मकराणा से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गत नेता व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों ले लिया। वह बीते दिनों नागौर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश आंदोलन की सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रूपाराम ने कहाकि आज कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी हुई है, लेकिन हमारी पार्टी भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की शपथ के दौरान नरेंद्र मोदी ने तो कह था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता इस बात पर अमल नहीं कर पा रहे हैं। विधायक का बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में पार्टी को लेकर चर्चाएं गर्म होन लगी हैंञ

रूपाराम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहाकि कांग्रेस ने जो वादे किए वह तो नहीं पूरे किए। लेकिन जो वादे नहीं किए थे वह जरूर पूरे कर डाले। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहाकि कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी हुई है, लेकिन यह भी सही है कि भाजपा भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है। रूपाराम ने कहाकि 70 साल में देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने कहाकि ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’। लेकिन हमारे पार्टी के कई बड़े नेता इस बात पर अमल नहीं कर पाए। उन्होंने कहाकि जब मौका आया, खूब खाया, खूब पीया। जब दोष देने का मौका आया, एक-दूसरे पर मढ़ दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को सच्चाई और अच्छाई के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा।

अपने भाषण के दौरान भाजपा विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहाकि क्या है कि राहुल गांधी, सीधा व भोला आदमी है। लोगों ने उसे भ्रमित कर दिया है। ऐसे सीधे-साधे को घर का काम करना चाहिए। राजनीति में टांग अड़ा कर क्यों देश का नुकसान कर रहे हैं। विधायक मुरावतिया ने पूछा कि जिसमें मातृत्व नहीं है, वे मां कैसे हो सकती है। जिसमें हिदुत्व नहीं वो हिन्दू कैसे हो सकता है। जिसमें राष्ट्रीयता नहीं, वह राष्ट्र का कैसे हो सकता है। जिसमें इंसानियत नहीं वे इंसान नहीं। रूपाराम ने कहाकि गलती राहुल जी नहीं है, जिसने भाषण लिखकर दिया, उसकी गलती है।

 

Back to top button