मध्य प्रदेश

पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, 5 किमी दूर से दिख रहा था धुआं…

रतलाम। पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 8 दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह गोदाम मोहन नगर क्षेत्र में रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास था। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं शहर में 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई देते रहे। यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल रखी हुई थीं।

आग लगने के बाद गोडाउन के पास काफी भीड़ जुट गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को घटनास्थल से हटाया। गोदाम के पास पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग न फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी दो घंटे तक आग बुझाने में जुटे रहे। रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी। फिलहाल, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Back to top button