छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कोरोना संक्रमण के बीच 10 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, पनिका समाज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोग हुए शामिल

पेंड्रा (अमित रजक)। पनिका समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन आज सोनकुंड पेंड्रा में सम्पन्न हुआ। इस अयोजन में 10 जोड़ों की शादी फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए कराई गई। इस विवाह समारोह में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

पनिका समाज द्वारा 10 जोड़ों के विवाह का आयोजन आज पेंड्रा के सोनकुंड में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों के नेता व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस विवाह के अवसर पर कांग्रेस परिवार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 5 हजार एक सौ रुपये नकद, 5-5 थान बर्तन, 1-1 सूट व साड़ी वर व वधु दोनों को प्रदान किया गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस विवाह समारोह में फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए सभी वर व वधु पूरे विवाह समारोह में मास्क पहने रहे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज, डॉ नरेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो, धर्म सिंह, मरवाही जनपद के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, उपाध्यक्ष अजय राय, गौरेला जनपद की अध्यक्षा ममता पैकरा, सविता राठौर, मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामरतन पेन्द्रो,सासंद प्रतिनधि संतोष मलैया, राकेस मसीह, निशांत तिवारी, अशोक साहू, लाला पड़वार, भरत यादव, पनिका समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रभान मलैया, उपाध्यक्ष बसंत डाबरिया, सचिव राजकुमार, अनिल बाजरा, अशोक कुमार सोनवानी सहित वर-वधु के माता-पिता व पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button