छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूर्वोत्तर रेलवे बनारस रेल मंडल के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया बनारस …

बिलासपुर। रेल प्रशासन के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे बनारस रेल मंडल के अंतर्गत के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया गया । इस स्टेशन का अग्रेजी नाम BANARAS एवं कोड (BSBS) के और हिन्दी मे बनारस के नाम जाना जाएगा । यह नाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।  

बनारस रेलवे के स्टेशन के प्लेटफार्मो पर बनारस: के बोर्ड हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भी लिखे गए हैं। बनारस बाबा विश्वनाथ की नगरी होने के कारण भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिणी राज्यों से ही नहीं विदेश के भक्त भी यहां आकर रमे रहते हैं । आध्यात्मिक मार्ग की तलाश में हजारों विदेशी भक्त प्रतिदिन काशी में रमे रहते हैं । घाटों पर इनका विचरण कौतूहल पैदा करता है । अब यहां आने वाले यात्रियों का जब शिव की नगरी के एक नए गौरव से परिचय होता है तो वह नई अनुभूति लेकर जा रहे हैं ।

Back to top button