मुंगेली

मोपेड पर लाउडस्पीकर बांधकर खुद मुनादी कर रहीं लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा

लोरमी / मुंगेली (अजीत यादव)। कोरोना को लेकर पूरे देश में जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में एक लेडी अफसर मोपेड में लाउड स्पीकर बांधकर चौक-चौराहों में खुद मुनादी करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव का उपाय अपनाने की अपील कर रहीं हैं।

मुंगेली जिले के लोरमी अनुभाग के एसडीएम रुचि शर्मा आज लोरमी के चौक-चौराहों, बाजार और दूसरे महत्वपूर्ण जगहों पर पहुंची। मुनादी के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने संबंधी सरकार के आदेश का पालन करते हुए एसडीएम रुचि शर्मा ने खुद ही मोर्चा संभाला।

एसडीएम खुद माइक पर बोल रहीं हैं कि कोरोना से बचाव के लिए क्या क्या उपाय हैं, कैसे बचा जा सकता है। आदेश के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई हो सकती है..। एसडीएम जहां मुनादी कर रहीं हैं, वहां एक मोपेड भी है, जिसमें लाउडस्पीकर सिस्टम बंधा हुआ है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की राष्ट्रव्यापी अपील और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पीएम की अपील पर अपना समर्थन व्यक्त करने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रति जागरुकता देखी जा रही है। प्रशासन भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर है।

हालांकि कुछ लोगों जनता कर्फ्यू संबंधी पीएम की अपील को असंवैधानिक बताया था, लेकिन पीएम ने पहले ही इसे जनता के लिए, जनता द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ का नाम देकर ऐसे सवालों का पहले ही जवाब दे दिया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना पर राजनीति से ऊपर उठते हुए प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया है। उन्होंने कोरोना पर पीएम की अपील पर अपना समर्थन का ट्वीट करते हुए ‘जनता कर्फ्यू’ पर सवाल खड़ा करने वालों की जुबान पर तगड़ा ताला भी लगा दिया है। इसी कड़ी में लोरमी की एसडीएम भी खुद मुनादी करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी प्रशासनिक भूमिका निभा रहीं हैं।

Back to top button