बिलासपुर

लायंस क्लब डिस्ट्रिक गवर्नर रंजना खेत्रपाल की अधिकारिक यात्रा पर लायंस क्लब गोल्ड ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल को दिया वाटर कूलर

बिलासपुर। लायंस क्लब गोल्ड बिलासपुर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना खेत्रपाल की अधिकारिक यात्रा हुई। इस अवसर पर क्लब द्वारा विवेकानंद पब्लिक स्कूल जेपी विहार मंगला में वाटर कूलर प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना खेत्रपाल एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष छाया कटारिया रीजन चेयरपर्सन ज्योत्सना स्वर्णकार एवं जोन चेयरपर्सन नीतिन सलूजा एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

लायंस क्लब गोल्ड द्वारा इस वर्ष सामाजिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। लायंस क्लब में जैसा कि होता है डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारिक यात्रा का कार्यक्रम 18 फरवरी को तय था। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना खेत्रपाल ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल पहुंचने पर स्कूल की संचालिका प्रीति सिंह सहित विद्यालय की शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। इसके बाद वहां लायंस क्लब गोल्ड बिलासपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक वाटर कूलर दिया गया, जिसका फीता काटकर रंजना खेत्रपाल, ज्योत्सना स्वर्णकार व बिलासपुर की अध्यक्ष अन्नपूर्णा तिवारी द्वारा किया गया। लायंस क्लब गोल्ड बिलासपुर की अध्यक्ष अन्नपूर्णा तिवारी ने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि छात्र-छात्राओं की जरुरतों के लिए जब भी आवश्यकता होगी लायंस क्लब सहयोग करने को हमेशा तत्पर रहेगा।

स्कूल प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई कि स्कूल में ज्यादातर गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं, इनसे फीस भी रियायती दर पर ली जाती है। स्कूल प्रबंधन कम फीस लेने के बाद भी यहां सीबीएससई पाठ्यक्रम से पढ़ाई हो रही है इस बात से लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।

इसके पश्चात सायं 5 बजे होटल ग्रांड अम्बा में लायंस क्लब गोल्ड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना खेत्रपाल की अधिकारिक यात्रा पूरी हुई। यहां क्लब के द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गों की सेवा व अन्नदान एवं सेवा गतिविधियां क्लब द्वारा की गई, जिसे गवर्नर खेत्रपाल ने सराहना की।

श्रेष्ठ सेवा गतिविधियों के लिए गवर्नर ने लायंस क्लब गोल्ड की अध्यक्ष अन्नपूर्णा तिवारी को इंटरनेशनल पिन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्योत्सना स्वर्णकार, नितिन सलूजा,  शोभा सिंह, भामिनी शर्मा, वसुधा शर्मा, जगदीश सलूजा, रीता बरसैया सहित क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Back to top button