छत्तीसगढ़बिलासपुर

लायंस क्लब ने वितरित किया मास्क, सैनिटाइजर, भाप मशीन, ऑक्सी मीटर, इमरजेंसी ऑक्सीजन मशीन …

बिलासपुर। कोरोना वायरस का विकराल रूप कमजोर हुआ है पर कोविड के नियमों का पालन करना अब भी जरूरी है। जिससे यह परिस्थिति फिर न आए। ऐसे में जरूरी है के वैक्सीन लगवाई जाए, दूरी बनाए रखें, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए।

आज लायंस क्लब एवं पंजाबी मानव सेवा समिति बिलासपुर द्वारा जिला कलेक्टर सारांश मित्तल के मार्गदर्शन में एडिशनल कलेक्टर डॉ नूपुर राशि पन्ना, को अपने ऑफिस एवं टीम के लिए बड़ी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, भाप मशीन, ऑक्सी मीटर, इमरजेंसी ऑक्सीजन मशीन प्रदान की गई। साथ ही गर्मी देखते हुए जानवर एवं पंछी हेतु कोटना प्रदान किया गया। साथ ही डॉ नूपुर राशि को कोरोना काल में अपनी टीम के साथ अत्यधिक सेवा करने पर सराहना की।

डॉ नूपुर राशि पन्ना ने बताया के तीसरी वेव से बच्चो को कोविड से बचाने के लिए बहुत सी तैयारी की जा रही है। जिसमे से बच्चो के लिए पल्स ऑक्सी मीटर, डिजिटल बी. पी. मशीन एवं थर्मोमीटर आदि की तैयारी की जा रही है।

इस सेवा कार्य के चेयरमैन मनजीत सिंह अरोरा, (संयोजक, पंजाबी मानव सेवा समिति, सर्विंग चेयरपर्सन, लायंस क्लब बिलासपुर,) दौलत खत्री, शिव अग्रवाल, गुरमीत सिंह गंभीर रहे।

सेवा में लायंस क्लब बिलासपुर प्रेसिडेंट निर्वाचित अरविंद दीक्षित, सेक्रेटरी सुभाष अग्रवाल, कैशियर विजय कांत तिवारी, साथ ही सुरेन्द्र सिंह गुंबर प्रिंस भाटिया भूपेंद्र गांधी, जसपाल सेठी, असीतपाल जुनेजा, अनिल सलूजा, मंगल छाबड़ा, दर्शन छाबड़ा, पवन अजमानी, हरीश छाबड़ा, पीनल उपवेजा प्रीतपाल सिंह गम्भीर सक्रीय रहे।

Back to top button