लेखक की कलम से

सेवादल संगठन की आज़ादी में अग्रणी भूमिका रही -महेश जोशी मुख्य सचेतक, राजस्थान …

आबूरोड, राजस्थान । कांग्रेस सेवादल देश का एक मात्र संगठन है जिसने आज़ादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी । देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कौशिक की जा रही है । लोक तंत्र कैसे बचे ये हम सब की महती जिम्मेदारी है । संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है आप आदमी पीड़ित है आज़ादी की दूसरी जंग के लिये सेवादल को कुछ रचना होगा उक्त बातें अ भा कांग्रेस सेवादल की तीन दिवसीय राष्ट्रीय विस्तारित प्रबंध कार्यकारिणी के शुभारम्भ अवसर पर राजस्थान राज्य के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कही ।उन्होंने बतलाया कि वे भी राजस्थान प्रदेश सेवादल के अध्यक्ष रहें है आज सेवादल को पार्टी की आँख, नाक, कान बन जिम्मेदारी सम्भालनी होगी ।

कांग्रेस सेवादल के अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा आज देश गम्भीर चुनौतियों से गुजर रह शिक्षा, स्वास्थ, रोज़गार के साथ अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है हमें बुनियाद तक जाकर दूसरी लड़ाई फिर से लड़नी होगी । देश क़ोरोना जैसी विश्वव्यापी महासंकट में बिखर गया है घोर अव्यवस्था से लाखों लोगों की जाने चली गई सिर्फ़ देश के नेता राहुल गाँधी मुद्दों को उठा रहे है हम सब को पद के अनुरूप काम करना होगा । आज देश में न राशन है न शासन है, ये कैसा कुशासन है । सोते हुये को जगाना होगा सात चरणो में सेवादल का निर्माण राष्ट्र स्तर से बुनियाद स्तर तक (मतदान केंद्र) पहुँचना होगा । उन्होंने कहा इस कठिन चुनौतियों में सेवादल संगठन अपनी महती जिम्मेदारी निभाते हुये सेवा रसोई, वैक्सीन, दवाइयाँ, आक्सीजन, भाप मशीन, सूखा अनाज वितरण, हैल्लो डॉक्टर निशुल्क सलाह, परिजनों को रुकने खाने की व्यवस्था आदि सेवा कार्य किया है ।

लालजी देसाई के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवस लगभग 36 घण्टे तक चली मैराथन बैठक में देश की गम्भीर चुनौतियों पर विचार विमर्श के साथ सेवादल के सात सूत्रीय कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण, नेतृत्व निर्माण, संगठन निर्माण, जन सेवा, प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रचार प्रसार एवं चुनाव प्रबंधन विषयों में बहुमूल्य परामर्श कर योजना बद्ध कार्यक्रम का निर्धारण किया गया ।

आयोजन का सफल संचालन वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने किया । राष्ट्रीय विस्तारित बैठक को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की डॉक्टर सविता बहन, संचालक मृत्युंजय भाई ने भी चरित्र निर्माण में प्रबोधन दिया । राजस्थान सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, प्रभारी मधु गुरूम, विष्णु शर्मा, प्रकाश भरातिया,महिला अध्यक्ष शारदा मीना, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जगदीश बिशनोई, ने पधारें अतिथियों का स्वागत किया ।

विस्तारित बैठक के समापन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंहडोटासरा ने देश को बचाने सेवादल की भूमिका में विषय में अपना संदेश दिया । राज्य सभा सदस्य नीरज डांगी जी ने भी सम्बोधित किया ।

विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत प्रातः 9-00 बजे ध्वज वंदन से प्रारम्भ हुई । सुबह 10-00 बजे से रात्रि 10-00 बजे तक मात्र एक घंटा भोजन विश्राम उपरांत लगातार सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रत्येक राज्यों के तीनो सेवादल,महिला.यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष, ज़ोन व प्रदेश के प्रभारी सभी पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

ज्ञात हो राष्ट्रीय सेवादल विस्तारित कार्यकारिणी की 13 वी बैठक राजस्थान स्थित शांतिवन प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड ज़िला सिरोही में आयोजित हुई जिसमें देशभर के 225 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई , वेस्ट ज़ोन प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,नार्थ ज़ोन डॉक्टर अमरजीत सिंग, नार्थईस्ट ज़ोन चंदन बरुआ, मध्यज़ोन योगेश यादव, लालजी मिश्रा सहित वरिष्ट पदाधिकारी बलराम भदौरिया, डॉ सत्येंद्र यादव,किरण मोरस,नारायण भाई,प्रताप नारायण मिश्रा, अशोक राज आहूजा,अजय कुमार चौधरी, श्रीमती मधु गुरूम, विष्णु शर्मा, प्रकाश भरातिया, कल्पना भटनागर, संधिया पुरोहित, ब्रिजकिशोर शर्मा.दीप्ति पांडेय. अशोक क्रांति, कैलाश सोयल, दिनेश कौशिक, राम विलास रावत, सी अशरफ़,बी गंगाधर राव,जाफ़ार बाबू,राकेश शेट्टी , कंपाजी हेंदुजी जाला, दुर्गा दास बहन,चैनसिंग सामले, ब्रिज किशोर शर्मा, कृष्ण पांडेय, बहन नाज़नीन, ज्योति खन्ना,विलास केशवराव अवताड़े, कमला प्रसाद यादव, सतीश कुमार मनचंदा, रुतविक मकवाना विधायक, जिमी सुरेशभाई भट्ट, किरण प्रजापति, योगेश भाई पटेल, पूरन सिंग राणा, सुदीप मदन, रजनीश हरबंश सिंह, दिनेश पांडेय, हरिशंकर राय, राज कुमारी रघुवंशी, धर्मेंद्र भदौरिया, अरुण ताम्रकार, लता आनंद, संतोष पांडेय, मुक्ति बहन सहित लगभग 225 राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी के साथी उपस्थित रहे ।

Back to top button