नई दिल्ली

दो पालतू कुत्तों ने वकील को काटा, जज ने सुनाई दोनों कुत्तों को मौत की सजा …

नई दिल्ली। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो पालतू कुत्तों को मौत की सजा सुनाई गई है। यह सजा इसलिए दी गई क्योंकि दोनों कुत्तों ने पाकिस्तान के कराची से एक वरिष्ठ वकील पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला कराची का है, यहां के एक पॉश इलाके में सुबह की सैर के दौरान एक वरिष्ठ वकील पर अचानक दो कुत्तों ने हमला कर दिया। वकील का नाम मिर्जा अख्तर है और ये दोनों कुत्ते जर्मन शेपर्ड्स हैं। घटना के बाद कुत्तों के मालिक हुमायूं खान ने अख्तर से माफी मांगी थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोषी पाए गए दोनों पालतू कुत्तों को दी गई मौत की सजा वकील और पालतू जानवर के मालिक के बीच हुए एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौते का हिस्सा है। वकीन ने बताया कि दोनों कुत्तों ने बिना किसी उकसावे के उन पर बेरहमी से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह समझौता विवाद को सुलझाने के लिए वकील और कुत्ते के मालिक के बीच हुआ है। वकील मिर्जा अख्तर कुत्तों के मालिक हुमायूं खान को कुछ शर्तों पर माफ करने के लिए सहमत हुए हैं।

Back to top button