मध्य प्रदेश

कमलनाथ बोले- कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं, ‘ना कमलनाथ पर है ना सिंधिया पर थी, हमारा संगठन मजबूत है

पीथमपुर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ से सीएम शिवराज पर भी साधा निशाना

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं है। ना कमलनाथ पर निर्भरता है और ना ही सिंधिया पर निर्भरता थी। कांग्रेस संगठन मजबूत है। इसके साथ ही कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पीथमपुर में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधत कर रहे थे।  इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप बुंदेला, जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार सहित अन्य नेता मौजूद थे। पीसीसी चीफ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार की विकास यात्रा शासकीय थी। पंचायत स्तर पर भीड़ बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से दबाव बनाया गया। यात्रा का प्रदेशभर में विरोध देखने को मिला। 150 स्थानों पर विरोध देखा गया। पहले के वादे पूरे हुए नहीं, ऊपर से शिवराज सिंह रोज नई घोषणाएं कर रहे हैं। इससे जनता में खासी नाराजगी है। जनता शिवराज सिंह की झूठी घोषणाओं के फेर में नहीं आने वाली।

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलने वाले सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं हैं। ना कमलनाथ पर निर्भरता है और ना ही सिंधिया पर निर्भरता थी। कांग्रेस संगठन मजबूत है, हमारा कार्यकर्ता मजबूत है, वह टूटने वाला नहीं है। बीजेपी चाहे कितनी ही दबाव की राजनीति कर ले, हमारा कार्यकर्ता न तो किसी लालच में आने वाला है और न ही वह धमकियों से डरेगा।

Back to top button