मध्य प्रदेश

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के जन्मदिन पर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने जयंत मलैया से माफी मांगी

दमोह के विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद पार्टी ने दिया था नोटिस, माल्या के बेटे पर भी हुई थी कार्रवाई

भोपाल/दमोह। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया से मांगी माफी है। विजयवर्गीय, मलैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव में पहुंचे थे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने दमोह उप चुनाव में भाजपा की हार पर मलैया को दोषी माना था।
दमोह में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए गए अमृत महोत्सव में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों हाथ जोड़कर जयंत मलैया से माफी मांगी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होगा, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जब उन्हें भाजपा ने नोटिस दिया था, तब आपने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन मैंने प्रदेश के नेताओं से कहा था कि यह गलत है। जयंत मलैया जैसे नेताओं को तैयार होने में दशकों लग जाते हैं, तपस्या करनी पड़ती है, तब जाकर जयंत मलैया जैसे लोग तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नाखुश था, इसलिए मैंने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भूल कर सकता है, इसलिए पार्टी भी भूल कर सकती है और इसलिए मैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते आपसे दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
दरअसल, वर्ष 2018 में दमोह में कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें दमोह से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। उस समय जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा से टिकट के लिए काफी प्रयास किए थे। लेकिन, आखिर में राहुल सिंह को ही टिकट मिला। इस चुनाव में राहुल कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन से करीब 16000 वोटों से चुनाव हार गए। चुनाव परिणाम के बाद ही राहुल सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को इस हार का कारण बताया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक यह शिकायत की थी कि जयंत मलैया के भितरघात के कारण वे चुनाव हारे। इसके बाद प्रदेश पार्टी ने मलैया को इस मामले में नोटिस दिया, हालांकि 2 महीने बाद नोटिस निरस्त कर दिया गया। उसी नोटिस का जिक्र आज रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने अमृत महोत्सव के दौरान किया।

Back to top button