छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

ज्योत्स्ना महंत ने कहा -मरवाही मेरा मायका, यहाँ के लोगों से मुझे अधिक प्रेम

मरवाही। मरवाही में महिला एवम बाल विकास विभाग के तत्वाधान में सम्पन्न महिला जागृति कार्यक्रम के तीज त्योहार के अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत व बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का आगमन मरवाही हुआ। स्थानीय हाई स्कूल प्राँगड़ में सम्पन्न इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मलित हुई।ज्योत्स्ना महंत ने शासकीय हाई स्कूल मरवाही के बाउंड्रीवाल व अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति की घोषणा भी मंच से की । कार्यक्रम में डॉ चरणदास महंत के सुपुत्र सुरजमहन्त की उपस्थिति रही चर्चा का विषय।

ततपश्चात दोनों अथितियों को महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाया गया। अपने उद्बोधन में सांसद ज्योत्स्ना महंत ने कहा कि महिलाओं का सम्मान पौराणिक काल से होता आ रहा है। ज्योत्स्ना महंत ने कहा कि मैं सौभाग्य शाली हुं जो कि इस वर्ष तीजा का त्यौहार मरवाही में मना रही हूं। उन्होंने कहा कि इस नाते मरवाही मेरा अब मायका है और महिलाओं को अपने मायके से ज्यादा प्रेम रहता है।

उन्होंने कहा कि मैं मरवाही वालों का इस अपार प्रेम को कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि वे मरवाही के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलेंगी औऱ इसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि महंतजी के अधूरे कार्यों को वे हरसम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि नया जिला बनने के बाद यह क्षेत्र भी विकास की नई इबारत गढ़ रही है।ज्योत्स्ना महंत ने कहा कि यहाँ के विकास के लिए वे रायपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाने के लिए तैयार रहती हैं।

कार्यक्रम के बाद सांसद ज्योत्स्ना महंत व अंबिका सिंहदेव ने भजन कीर्तन में भी भाग लिए व झूले का भी आनंद लिए। कार्यक्रम के बाद सांसद ज्योत्स्ना महंत सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गई।

महिला विकास विभाग के इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा शर्मा, बीएमओ केके ध्रुव सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम, गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा, उपाध्यक्ष सविता राठौर, जनपद सदस्य उमा पाव, जानकी सारथी, संगीत करसायल, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष गजमति भानु, ओमबति पेन्द्रो, उर्मिला राय, रेखा तिवारी, मालती वाकरे, कृष्णा पटेल, कौशिल्या ओतावी, अमन शर्मा, शुभम पेन्द्रो, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह, प्रमोद परस्ते, अजित श्याम, प्रताप सिंह मरावी, बेचू अहिरेश, धन सिंह कवर, राकेश मसीह, बाला कश्यप, शंकर पटेल,दया वाकरे, मोहन लाल शुक्ला,नरायन शर्मा, मंजू गुप्ता, हरीश राय, अजय राय, घनश्याम ठाकुर, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, नारायण श्रीवास सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व महिला व स्वास्थ्य विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button