मध्य प्रदेशदेशनई दिल्ली

पिता कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर पीसीसी कार्यालय पहुंचे दीपक जोशी, कांग्रेस में हुए शामिल

बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जोशी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शुमार रहे स्व. कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने ६ मई, शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली। जोशी ने कमलनाथ, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। वे 74 बंगला स्थित सरकारी आवास बी 30 से पिता कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में सदस्यता ले ली। दीपक जोशी ने बड़ा बयान दिया है। जोशी ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भले ही मुझे अपना छोटा भाई मानते हैं, लेकिन मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नहीं मानता हूं।

मैं अपने पिता के सम्मान के लिए कांग्रेस में आया हूं

दीपक जोशी ने कहा कि मैं कांग्रेस में किसी पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं आया हूं, बल्कि अपने पिता के सम्मान के लिए कांग्रेस में आया हूं। भाजपा सरकार मेके पिताजी की यादों को मिटाने में लगी हुई है। कमलनाथ सरकार के समय मेरे पिताजी ेक लिए स्मारक बनाने को जमीन दी गई थी, भाजपा सरकार ने आज तक स्मारक नहीं बनने दिया। लगातार अड़ंगे लगाए जाते रहे। दीपक जोशी ने आगे कहा कि शिवराज सिंह जी जिस कॉलेज में पढ़े हैं, मैं उसी कॉलेज का प्रेसिडेंट रहा हूं। यह शिवराजजी भी अच्छे से जानते हैं।

शिवराज सिंह के मुकाबले मैं चुनाव लडऩे को तैयार

जोशी ने कहा कि वे शिवराज सिंह के मुकाबले चुनाव लडऩे को तैयार हैं, मुझे पता है कि कहां कब कैसे गोल मारना है। दीपक जोशी ने कहा कि शिवराजजी अब करोड़ों के मालिक हैं। मैं भी एक मुख्यमंत्री का बेटा, मेरे स्वर्गीय पिताजी 13 कमरों का एलआईजी मकान देकर गए हैं। उनके पास कभी ऐसी करोड़ों की प्रापर्टी नहीं आई, लेकिन शिवराजजी ने मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों की प्रापर्टी बना ली। कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है। इससे पहले सुबह देवास से अपने काफिले के साथ रवाना होने से पहले दीपक जोशी की बहन ने उन्हें तिलक लगाकर लगाया। दीपक जोशी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फरसा लेकर रवाना हुए। और खेड़ापति मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने देवास में कहा कि भाजपा में लालीपाप देखदेखकर मेरा शुगर लेवल बढ़ गया है। अब शुगर लेवल घटाने के लिए शिष्टाचार वाली पार्टी में जाना है। दीपक जोशी ने कहा कि शिवराज सिंह भले ही मुझे छोटा भाई माने, लेकिन वे मेरे बड़े भाई कभी नहीं हो सकते।

भंवर सिंह शेखावत ने कहा- भाजपा को लगेंंगे अभी और झटके

धार के बदनावर से भाजपा विधायक रहे भंवर सिंह शेखावत ने भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि पार्टी में उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं। शेखावत ने अपनी बात सीएम के सामने रखते हुए कहा है कि वे बदनावर से चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। यदि टिकट नहीं मिला तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे। शेखावत ने करा है कि सिंधिया समर्थक मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सिंधिया समर्थकों ने गंदगी फैला रखी है। दीपक जैसे बड़े नेता को विकल्प खोजना पड़ रहे हैं। बीजेपी संगठन को गलती सुधारनी होगी।

Back to top button