छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

अंतरशालेय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही (आशुतोष दुबे) । पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जिला प्रशासन एवं वन विभाग, जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही के संयुक्त तत्वधान में अंतरशालेय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम  कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी विजयी बच्चों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के विषय रखे गए। जिसमें जंगली भैंसा, पहाड़ी मैना, मेरा प्रिय कार्टून, कोरोना से बचाव एवं प्रभाव, वन्य जीव जंतु, प्रकृति के बाद बदलाव, प्राकृतिक दृश्य आदि थे।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह, विशिष्ट अतिथि- वनमंडल अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर अजीत बसंत एसडीएम मयंक चतुर्वेदी एवं विजय प्रतिभागियों के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक अजीत लहरी, प्रदीप वैष्णव, सुश्री तान्या जैसवाल, सुश्री मीता नायक थे। जिन्होंने बखुबी अपने कार्य को अंजाम दिया। इस प्रतियोगिता में जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही के लगभग 155 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी विजय प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेष सहयोग ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के संचालक विकास त्यागी का रहा। इसी कार्यक्रम के दौरान  ऑक्सफोर्ड विद्यालय के बोर्ड टॉपर्स मृत्युन्जय सोनी -कक्षा बारहवीं एवं यश वर्मा -कक्षा दसवीं को भी मोमेंटो देकर  कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिषेक त्यागी, अर्पिता गुप्ता, पार्थो चटर्जी, श्रीजन केसरी आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार रहा।

वर्ग 1

आयुषी वैष्णव -प्रथम

मेघा नेताम-द्वितीय

अनुज अग्रवाल-तृतीय स्थान

सांत्वना पुरस्कार कनिष्क केवर्त और आयुष सोंधिया।

दूसरे वर्ग

सुभाषिनी सिंह -प्रथम

अभिनव सिंह पवार- द्वितीय

वंश गोयल -तृतीय

सांत्वना पुरस्कार -आर्य स्नेही और अनुष्का हेराॅल्ड ।

ग्रुप 3

ईशान डेहरिया -प्रथम

तिबरा पांडे -द्वितीय

दिगेशा रोहिताश -तृतीय

एवं सांत्वना पुरस्कार आयुष्मान शर्मा एवं समृद्धि केसरी

चौथे ग्रुप जो कि व्यस्को (18) के लिए था ।

प्रथम -राकेश पहाड़ी

वित्तीय- अर्चना विश्वकर्मा

तृतीय- धर्मेंद्र केवर्त एवं

सांत्वना पुरस्कार रानी गुप्ता एवं प्रतिभा को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार मिश्रा वनमंडलाधिकारी मरवाही ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

Back to top button