देश

अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया…

जयपुर। भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 सम्मान समारोह  अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम – शास्त्री नगर  में  संपन्न हुआ जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन, प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री  राजस्थान सरकार और मनोज मुद्गल  पार्षद बनीपार्क के कर कमलों से किया गया | श्री खाचरियावास ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार पवन कपूर दिल्ली और डॉ. परिन सोमानी  लंदन यूनाइटेड किंगडम थे ।

इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथि पधारे- जिनमे डॉ. सुधा कुमारी,नयी दिल्ली,डॉ एस. डी. गौड़- मेरठ, अशोक कुमार सोनी, बी. के. माथुर, विजय अग्रवाल-जयपुर,  लोकेश श्रीवास्तव-सोजत सिटी,श्रीमती मनोज कुमारी, जगबीर सिंह, अशोक कुमार,  अजय कुमार श्यौराण, श्रीमती विजय प्रभा, देवेंद्र  सिंह हरियाणा,मिस परमिला बेदी-मिस इंडिया,रेशमा खान, ब्रज मोहन शर्मा, शिव विनायक शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति, पवन जैन, उदय चंद बरूपाल, प्रदीप कुमार आर्यन, गोविंद स्वरूप माथुर,  सुशील माथुर, रमेश खंडेलवाल, जयप्रकाश भटनागर,  गुलशन राय, कंचन आनंद, मुकेश पारीक, जनाब अफजल अहमद अधिवक्ता मेरठ और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति थी, जिनमे देवांश चंद्र, श्रेयांश चक्रवर्ती और बेंज़ी कुमार दिल्ली से है, इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। इस प्रोग्राम में मिस इंडिया यूनिक परमिला बेदी द्वारा  माधवी सेन,पूर्वी शर्मा,ट्यूलिप खींची,राधिका माथुर और रिद्धि दाधीच को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड अम्बेसडर का ताज पहनाया गया। इस प्रोग्राम में रजनी श्री बेदी , प्रशंसा श्रीवास्तव , भानु भारद्वाज का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का आगाज माधवी सेन द्वारा  गणेश वंदना  से होगा। इस अवसर पर विशाल माथुर,संदीपिका रॉय, किशोरी सेन,रिद्धि, और वान्या श्रीवास्तव , माधवी सेन अपनी नृत्य और गायन प्रस्तुति दी, प्रोग्राम का बेहतरीन संचालन एंकर RJ  सपना (आकाशवाणी) ने किया।

कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए समारोह को देश विदेश के अवार्डीज़ और कुछ विदेश के अतिथियों को ऑनलाइन जोड़ा गया था, इस बार इस प्रोग्राम में 10 देशों के अवार्डीज़ शामिल थे। समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि ,फिल्म ,फैशन, ज्योतिष व अन्यक्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन की निदेशक निशा माथुर और शैलेन्द्र माथुर ने आगुन्तकों  का  स्वागत  करते  हुए  संस्था  की  गतिविधियों की जानकारी दी।

Back to top button