मध्य प्रदेश

आयकर छापे में शराब और खनन कारोबारी ग्रुप के यहां मिली 9 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई …

भोपाल/जबलपुर। “शिवराज” में खनन और शराब का कारोबार करने वाले एक समूह पर आयकर विभाग के छापे के बाद जब्त किए कागजों की जांच पूर्ण हो गई है। आयकर छापे के दौरान मौके से जब्त दस्तावेज, फाइल और कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच के बाद लगभग 9 करोड़ से अधिक की कर चोरी उजागर हुई है। आयकर विभाग को जांच के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिसमें फर्जी तरीके से कर चोरी कर काली कमाई की गई है।

जांच के बाद आयकर विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में खनन, शराब और रेत का काम करने वाली कम्पनी पर छापे के बाद नौ करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है। आयकर विभाग की टीम ने पिछले माह 14 जुलाई को समूह के मध्य प्रदेश और मुंबई स्थित ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी। इसमें रेत खनन कारोबार से जुड़े जब्त किए गए कागजों के विश्लेषण से विभाग को पता चला कि समूह ने खाते की नियमित किताबों में बिक्री दर्ज ही नहीं की।

जांच में बेहिसाब बिक्री पर रायल्टी का भुगतान न करने का भी पता चला है। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि इस कारोबारी ग्रुप ने अपने अन्य व्यावसायिक सहयोगियों को 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान नकद किया है, जो कि खाते की नियमित पुस्तकों में दर्ज ही नहीं है। आयकर विभाग ने उक्त जानकारी देते हुए अपने बयान में इस समूह का नाम तो नहीं बताया है, लेकिन इतना कहा है कि यह समूह मध्य प्रदेश में एक राजनीतिक नेता से जुड़ा हुआ है।

Back to top button