मध्य प्रदेश

शिक्षक संघ रेसटा के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर हुआ मंथन…

दौसा। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन, (रेसटा) जिला शाखा दौसा का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बालाजी गार्डन, रामगढ़ पचवारा में आयोजित हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष सांवलराम सोनड़ ने बताया कि जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा व धर्मेन्द्र कुमार धर्मी रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा की संघ प्रबोधक से लेकर प्रधानाचार्य तक के शिक्षकों की मांगों को प्रमुखता से उठा रहा है। सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, शिक्षकों को बीएलओ नहीं लगाने, सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी के व्याख्याता के पद स्वीकृत करने, नए सेवा नियम से पूर्व अन्य विषयों में पीजी कर चुके शिक्षकों को पदोन्नति में शामिल करने, मॉडल स्कूलों का समय अन्य राजकीय विद्यालयों के समान करने, उप प्रधानाचार्य के पदों पर 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के द्वारा भरने, मॉडल स्कूलों में 5 वर्ष की संतोषजनक सेवा इच्छित जिले में पदस्थापना का नियम नए पुराने सभी कर्मिकों पर लागू करने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने शैक्षिक नवाचारों, कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा व शिक्षकों के रचनात्मक कौशल पर विचार रखे। प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा व झालावाड़ पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल बासनवाल, सरपंच घनश्याम खटीक, मनमोहन मीना व जिला परिषद सदस्य राकेश मीना ने भी अपने विचार रखें।

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार धर्मी, झालावाड़ पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल बासनवाल, जिलाध्यक्ष सांवलराम सोनड़, गिर्राज प्रसाद, सुरेश सैनी, रामू मास्टर, चेतराम मीना, राजेश शर्मा, सांवलराम, हजारीलाल मीना, प्रदीप कुमार, रामकेश मीना, गुलाबचंद, छोटूराम, रामू मास्टर, राजेश मीना, हरकेश, संजय गुप्ता, किशन सैनी, परसादीलाल, पूरणमल वर्मा, द्वारकाप्रसाद शर्मा, तेजाराम, हीरालाल, चिरंजीलाल, दिनेश कुमार, सुरेशचंद शर्मा, हरिराम मीना, प्रभुदयाल जांगिड़ आदि सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button