धर्म

अगर मां दुर्गा सपने में आए तो समझ लीजिए बदलने वाली है जिंदगी…

नई दिल्ली। अक्सर रात में सोते समय देखें गए सपने हमें शुभ और अशुभ संकेत देता है‌. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के मतलब बताए गए हैं. खास कर ये सपने विशेष समय में आएं तो उनका महत्व और भी बढ़ जाता है. अभी नवरात्रि  चल रही हैं, ऐसे समय में आए सपने बहुत अहम होते हैं. आइए जानते हैं कि मां दुर्गा सपने में दिखे तो इसका क्‍या मतलब होता है.

 

सपने में दिखें मां दुर्गा तो होता है शुभ

– सपने में भगवान का दिखाई देना बहुत शुभ होता है. यदि मां दुर्गा लाल रंग के कपड़ों में दिखें तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ बहुत अच्‍छा होने वाला है. यह सफलता का सूचक होता है.

– यदि किसी अविवाहित लड़का-लड़की को सपने में मां दुर्गा लाल वस्त्रों में दिखें तो उसकी जल्दी शादी हो जाती है.

– यदि सपने में मां दुर्गा शेर पर सवार होकर नजर आएं तो यह भी बहुत शुभ होता है. ऐसे सपने का मतलब है कि आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां खत्म होने वाली हैं. साथ ही आपको मां की कृपा से अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी.

– यदि सपने में मां पार्वती दिखें तो यह भी शुभ संकेत होता है. यह सपना धन लाभ का इशारा देता है. यह धन लाभ छोटा-मोटा नहीं बल्कि जिंदगी बदलने वाला साबित हो सकता है.

Back to top button