Uncategorized

आईसीसी ने जारी की 2031 तक का टूर्नामेंट शेड्यूल, 29 साल बाद पड़ोसी मुल्क में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन…

नई दिल्ली। आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। यह आयोजन 29 साल बाद किया जा रहा है।

आईसीसी ने 8 साल बाद होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पीसीबी को सौंपी है। आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड एंड वेल्स में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। उस टूर्नामेंट का खिताब पाकिस्तान ने जीता था। उसने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था। जून 2024 में, आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ मिलकर संयुक्त राज्य अमेरिका करेगा।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने साल 2010 आईसीसी मेन्स टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इसके आठ महीने बाद फरवरी 2025 में, पाकिस्तान आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। यह 1996 के बाद से पाकिस्तान में खेला जाने वाला पहला बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। साल 1996 में पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी।

फरवरी 2026 में, भारत और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। अकूटबर/नवंबर 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था।

अक्टूबर 2028 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद 12 महीने बाद अक्टूबर 2029 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। साल 2030 में, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ मिलकर टी20 विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी साझा करेगा।

साल 1999 के बाद यह पहली बार होगा जब आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने किसी बड़े वैश्विक क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करेंगे। आईसीसी का अंतिम निर्धारित कार्यक्रम अक्टूबर/नवंबर 2031 में भारत और बांग्लादेश में खेला जाने वाला पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप होगा।

Back to top button