Uncategorized

मैं इससे सहमत नहीं हूं कि ख्वाजा बहुत अच्छे खिलाड़ी है : इयान चैपल…

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर उन्हें आगामी एशेज के लिए चुना जाता है तो वह शीर्ष क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस साल 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा से शुरू होने वाले पांच मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने होंगे।

पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा का ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड 2021-22 में शानदार प्रदर्शन जारी है। वह अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं। क्वींसलैंड टीम के कप्तान उस्मान ख्वाजा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि, शायद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल उनके प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं।

इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं कि ख्वाजा बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह औसत दर्जे की गेंदबाजी के खिलाफ अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ मुझे उनमें ज्यादा भविष्य नहीं दिखता है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि उस्मान ख्वाजा गेंदबाजी के उस स्तर (औसत दर्जे) के खिलाफ ही शतक लगा सकते हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसी ही अटैकिंग बैटिंग कर पाएंगे।’

शेफील्ड शील्ड में बुधवार से शुरू हुए क्वींसलैंड के अगले मुकाबले से पहले उस्मान ख्वाजा से चैपल की टिप्पणियों को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने सम्मानजनक तरीके से इयान चैपल की ‘बेइज्जती’ कर दी।

उन्होंने कहा, ‘सबकी राय है, ठीक है, लेकिन मेरे लिए इसका (इयान चैपल की बातों का) कोई असर नहीं पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘इयान चैपल अपने परिवार में ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में अगर मुझे सलाह लेने भी होगी तो मैं उनके छोटे भाई से ले सकता हूं, जो मुझसे बहुत अच्छे से मिलते हैं। जीसी (ग्रेग चैपल) एक लीजेंड हैं।’

उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘मैं खुद से बहुत आगे नहीं जाना चाहता। मेरे लिए, यह समय एक गेम पर ध्यान केंद्रित करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि मैं क्वींसलैंड को जिताने के लिए सही चीजें करूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे पता है कि चीजें काम करेंगी।’

हालांकि, अगर चीजें उनके पक्ष में नहीं होती हैं तब भी ख्वाजा चिंतित नहीं हैं। वह अपनी लाइफ और क्रिकेट को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में एक अच्छी जगह पर हूं। मेरा एक प्यारा परिवार है। मेरी एक सुंदर पत्नी है। मेरी एक खूबसूरत बेटी है, मैं इस समय वास्तव में अपने जीवन का आनंद ले रहा हूं। मेरे पास प्रसन्न होने के लिए बहुत सी चीजें हैं।’

18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 से अधिक है। शीर्ष क्रम पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। यही वजह है कि उन्हें चोटिल विल पुकोवस्की के रिप्लेसमेंट के रूप में देख जा रहा है। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2019 में खेला था।

Back to top button