देश

राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन का इस्तीफा, लड़ सकती हैं LS चुनाव

हैदराबाद

 तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद को भी छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि तमिलिसाई सुंदरराजन एक बार फिर से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। सुंदरराजन 2019 में तमिलनाडु बीजेपी की प्रमुख थीं। इसके बाद सितंबर, 2019 में उन्हें तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

इसके साथ ही किरण बेदी को हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। अब तमिलिसाई सुंदरराजन के तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

बीजेपी की तीसरी सूची में हो सकता है नाम

सुंदरराजन पूर्व भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष थीं. उनके लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु से लड़ने की संभावना है. उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली में दिया है. संभावना है कि बीजेपी की ओर से जानी होने वाली तीसरी सूची में उनका नाम हो सकता है. उन्होंने सोमवार को सुबह राष्ट्रपति को अपना पत्र भेजा जो शाम तक स्वीकार किया जा सकता है. सुंदरराजन राज्यपाल बनने के बाद चुनावी राजनीति में वापसी करेंगी.

2019 में करना पड़ा था हार का सामना

प्रभावशाली नागर समुदाय से आने वालीं तमिलिसाई सुंदरराजन को 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके की कनिमोझी से थूथुकुडी में भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने की संभावना है.

Back to top button