छत्तीसगढ़बिलासपुर

एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को बिलासपुर आएंगी राज्यपाल अनुसुईया उइके…

बिलासपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके रविवार को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी। दोपहर 2:15 बजे उनका एसईसीएल गेस्ट हाउस में आगमन होगा। शाम चार से शाम 5:30 बजे तक तिलकनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात् एसईसीएल गेस्ट हाउस में उनका समय आरक्षित रहेगा। रात्रि में राज्यपाल ट्रेन द्वारा अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल के शहर प्रवास को दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा. सारांश मित्तर ने कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रमेश कुमार मोर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी प्रकृति ध्रुव की ड्यूटी एसईसीएल गेस्ट हाउस में लगाई गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी महेश शर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रिचा सिंह की ड्यूटी सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर में लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्यामसुंदर दुबे और अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी राजकुमार साहू की ड्यूटी उस्लापुर रेलवे स्टेशन में लगाई गई है।

छत्तीसगढ की राज्यपाल के पद पर नियुक्ति के बाद राज्यपाल उईके पहली बार शहर प्रवास पर आ रही हैं। सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। स्वभाविक तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के दिग्गज पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहेगी।

Back to top button