मध्य प्रदेश

एमपी मेँ सरकारी स्कूल अब 20 जून से खुलेंगे, भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 20 जून से खोले जाएंगे। अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की थी। 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे। अब नए आदेश के तहत 20 जून से स्कूल खोले जाएंगे।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में लिखा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अब मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी सहित सभी शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के लिए 20 जून से खुलेंगी।

बता दें, कि इससे पहले राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को ग्रीष्मावकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे कि भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और बदल रहे मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे। इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर ने भी इसी आशय में आदेश जारी कर 18 जून तक के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी, निजी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया था। लेकिन प्रदेश के बाकी अन्य कई जिलों में भी गर्मी के प्रकोप के चलते स्कूलों का अवकाश बढ़ाए जाने की मंाग अभिभावकों की तरफ से उठ रही थी, जिसके बाद प्रदेश स्तर से स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय का नया आदेश जारी कर पूरे प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लिए 19 जून तक का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश सीबीएसई व आईसीएस पैटर्न के स्कूलों पर भी लागू होगा।

Back to top button