छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : अरपा महोत्सव : नदियों के उद्गम स्थलों पर किया गया श्रमदान …

पेंड्रा । जिला गठन के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आज जिले की प्रसिद्ध नदियों अरपा, सोन और त्रिपान नदी के उद्गम स्थल पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वच्छता श्रमदान किया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 तेंदूपारा  में त्रिपान नदी के उद्गम स्थल पर श्रमदान किया। उन्होंने उद्गम स्थल पर बने कुण्ड की सीढ़ियों की चूने से पुताई और कुण्ड से काई निकाला।

नदी के उद्गम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां धार्मिक पर्यटन की अच्छी सम्भावना को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चबूतरा एवं शेड बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी पेण्ड्रा को दिए।

इस अवसर पर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी निर्मलकर, तहसीलदार जायसवाल, प्रशांत श्रीवास सहित गणेश जयसवाल, पवन सुल्तानिया, आकाश केशरी, शरद गुप्ता, मैकू भरिया, गोलू राठौर सहित अनेके अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button