धर्म

करवा चौथ में पत्नी को दें शानदार गिफ्ट, ये रहे बेहतरीन ऑप्शंस…

नई दिल्ली। आने वाले 24 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए सभी घरों में सुहागिन महिलाएं तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही पति भी अपनी पत्नी को देने के लिए शानदार गिफ्ट की तलाश में बिजी हैं.

इस करवा चौथ पर विशेष संयोग बन रहा है. इस बार व्रत वाले दिन रोहिणी नक्षत्र में पूजन होगा. इस साल करवा चौथ रविवार यानी 24 अक्टूबर को है, इस वजह से सूर्य देव की कृपा भी महिलाओं पर रहेगी. आइए जानते हैं कि आप करवा चौथ वाले दिन कौन से गिफ्ट अपनी पत्नी  को देकर इस दिन को खास बना सकते हैं.

डिजाइनर साड़ी

आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए इस दिन डिजाइनर साड़ी और जूलरी कलेक्शन गिफ्ट कर सकते हैं. विभिन्न जगहों पर इनके लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं. आप इन ऑफर का फायदा उठाकर पत्नी के लिए इस बार का करवा चौथ स्पेशल बना सकते हैं.

मेक अप किट

महिलाओं को अपनी मेक अप किट से बहुत लगाव होता है. आप करवा चौथ वाले दिन पत्नी को नई मेक अप किट देकर उनके लिए यह त्योहार यादगार बना सकते हैं. आपका यह गिफ्ट निश्चित रूप से पत्नी को खुश कर देगा.

डिजाइनर बैग

आप करवा चौथ वाले दिन पत्नी को डिजाइनर बैग भी उपहार में दे सकते हैं. मार्केट में अलग-अलग वैरायटी के कई सारे डिजाइनर बैग बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आप अपनी पत्नी की पसंद के अनुसार एक प्यारा सा गिफ्ट चुनकर उन्हें शानदार सरप्राइज दे सकते हैं. आपका गिफ्ट करने का यह अंदाज उन्हें हमेशा के लिए याद रह जाएगा.

घड़ी

महिलाओं को घड़ियां भी बहुत लुभाती हैं. आप इस बार के करवा चौथ पर शानदार क्लासिक घड़ी खरीदकर पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में घड़ियों की बहुत सारी वैरायटी मौजूद हैं. आप कोई भी एक प्यारी सी घड़ी चुनकर पत्नी को करवा चौथ की रात को उपहार में दे सकते हैं और उनके खुश होने का कारण बन सकते हैं.

लाल गुलाब का गुलदस्ता

अगर आप करवा चौथ वाले दिन मूड को और रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब का गुलदस्ता तैयार करवाकर पत्नी को गिफ्ट दे सकते हैं. इस गुलदस्ते पर ग्रीटिंग कार्ड लगाकर पत्नी के प्रति अपनी प्यारी सी फीलिंग्स को भी लिख सकते हैं. आपका यह अंदाज निश्चित रूप से पत्नी को भा जाएगा और आप पत्नी के लिए हमेशा के लिए स्पेशल हीरो बन जाएंगे. 

Back to top button