Uncategorized

आतंकियों के हमले से जेसीओ समेत पांच जवान हुए शहीद, घात लगाकर बैठे हमलावर…

कश्मीर। पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए। आतंकी घात लगाकर बैठे थे। उनकी मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में सुबह एक अभियान शुरू किया गया।

 

 

छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

 

 

बता दें कि घाटी में आतंकियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद देखे जा रहे हैं। आतंकी घटनाओं से घाटी में दहशत कायम करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में श्रीनगर के ईदगाह में गुरुवार को आतंकियों ने 2 सरकारी स्कूल के शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जान गंवाने वालों की पहचान अलोची बाग क्षेत्र निवासी सुपिन्दर कौर(प्रिंसिपल) और जम्मू निवासी दीपक चंद के रूप में हुई है। वे सरकारी बॉयज स्कूल, संगम में टीचर थे।

 

 

इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में आतंकियों ने दवा विक्रेता माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। माखन कश्मीरी पंडित थे और आतंकियों ने उन्हें कई बार कश्मीर छोड़ने की धमकी दी थी। लेकिन आतंकियों की धमकी के बाद भी बिंदरू ने घाटी नहीं छोड़ी। इस खुन्नस में आतंकियों ने उनकी दुकान के बाहर उन्हें गोली मार दी। बिंदरू की हत्या के एक घंटे बाद ही आतंकियों ने बांदीपोरा के शहगुंद गांव में टैक्सी एसोसिएशन के मालिक मोहम्मद शफी लोन को गोली मारी थी।

Back to top button