नई दिल्ली

रेलवे के 11 लाख कर्मियों को त्योहारी तोहफा, 78 दिन का बोनस देगी भारत सरकार …

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे के नॉन गजटेट कर्मियों को भारत सरकार ने त्योहारी तोहफा दिया है। केंद्र की कैबिनेट बैठक में ऐसे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गणना के आधार पर 72 दिन का बोनस दिया जाता है लेकिन इस बार छह अतिरिक्त दिन का बोनस मिलेगा। मतलब ये कि नॉन गजटेट कर्मियों को कुल 78 दिन का बोनस मिलेगा।

अनुराग ठाकुर के मुताबिक इसका फायदा 11 लाख 56 हजार ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। इस फैसले से सरकार के 1,985 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि अति विषम परिस्थितयों के बावजूद सरकार ने बोनस देने का फैसला लिया है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने टेक्सटाइल मिनिस्ट्री से भी जुड़े फैसले का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पीएम मित्र योजना को लॉन्च किया जाएगा। इसमें पांच साल में 4,445 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना से टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

पीएम मित्र योजना में 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजनल एंड अपैरल(MITRA) पार्क तैयार होंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इससे 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर 10 राज्यों ने दिलचस्पी दिखाई है। राज्यों के बीच एक पारदर्शी कॉम्पिटिशन होगा। इसमें देखा जाएगा कि कौन सा राज्य हमें बेहतर सुविधा देगा, इसको देखने के बाद ही पार्क का निर्माण किया जाएगा।

Back to top button