देश

चीफ सेक्रेटरी बनकर हरियाणा में करोड़ों ठगने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज समेत कई चीजें बरामद…

पंजाब। सीआईए स्टाफ में तैनात पुलिस अधिकारी गुरप्रताप सिंह की टीम ने खास सूचना पर उसे शिवजोत एन्क्लेव के पास गिरफ्तार किया. फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है, जिससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है. सर्बजीत ने मोहाली क्षेत्र में चलते-फिरते इमिग्रेशन का कारोबार जमा रखा था उसके खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में पहले भी इमिग्रेशन फ्रॉड कई मामले दर्ज हैं.

खुद को हरियाणा सरकार में चीफ सेक्रेटरी बताकर ठगी करने वाले मोहाली सेक्टर-82 के सर्वजीत सिंह संधू को सीआईए स्टाफ ने खरड़ से गिरफ्तार किया है. खुद को हाई प्रोफाइल दिखाकर उसने लोगों को ठगा और करोड़ों की संपत्ति बना ली. उसके पास से कई फर्जी डॉक्यूमेंट, आईडी कार्ड, एक पिस्टल, मुहर और तीन लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. फॉर्च्यूनर गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी थी. एस्कॉर्ट लेकर घूमता था और रिटायर्ड फौजियों को सिक्योरिटी गार्ड रखा था. मूल रूप से अचिंतकोट अटारी अमृतसर के सर्बजीत के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में आईपीसी की धारा 406, 417, 420, 487, 468, 471, 474 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और ट्रैप लगाकर आरोपी को पूरे वीआईपी ताम-झाम के साथ काबू किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद खरड़ अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी के साथ इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Back to top button