Uncategorized

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर में मंगलवार सुबह मलकानगिरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान के घायल होने की खबर है। तुलसीडोंगरी इलाके की सीमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक इंसास और एक SLR रायफल बरामद किया है।

वहीं मारे गए तीन नक्सलियों में दो महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर होने की खबर है। वारदात पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में हुई है। मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। इस मुठभेड़ में 1 जवान को भी गोली लगी है। जिसे हेलिकॉप्टर की मदद से विशाखापट्नम रेफर किया जाएगा। मुठभेड़ को लेकर जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा की मलकानगिरी पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर तुलसी पहाड़ी इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह फोर्स को रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि फोर्स चारों तरफ से तुलसी पहाड़ी इलाके में घुसी।

जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायर कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में फोर्स ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इधर, बैकअप पार्टी भी घटनास्थल पहुंच चुकी है। फिलहाल मुठभेड़ बंद है, लेकिन घटनास्थल की सर्चिंग जारी है। जवान जब लौटेंगे तो और जानकारी मिल सकेगी।

Back to top button