नई दिल्ली

बादलों की वजह से गर्मी पर लगी लगाम, हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना …

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रहा। बादलों की आवाजाही से दिल्ली को अभी झुलसाने वाली तपिश से राहत रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली में तेज गर्मी लौटने के आसार नहीं हैं।

दिल्ली के लोगों को मई के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश और तेज हवाओं के असर से मौसम आमतौर पर सुहाना है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार की सुबह तेज सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई, लेकिन, बादलों की मौजूदगी और हवा में नमी के चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

यहां आर्द्रता का स्तर 91 से लेकर 45 फीसदी तक रहा। अनुमान है कि अभी हल्के बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। बीच-बीच में गरज-चमक की भी संभावना है। इसके चलते दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Back to top button