छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

डॉ. रेणु जोगी ने ली जीवनदीप समिति की बैठक, 30 बिस्तर अस्पताल के निर्माण की हुई समीक्षा …

गौरेला। जीवन दीप समिति की बैठक कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी की अध्यक्षता एवं एसडीएम डिगेश पटेल, जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत गौरेला के सभागार में आयोजित हुआ। बैठक में प्रस्तुत जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेन्ड्रा में 30 बिस्तर स्वीकृत है जिसमें 18 बेड के लिए निर्माण हुआ है 12 बेड हेतु निर्माण शेष है. हास्पिटल परिसर में सुलभ प्रसाधन निर्माण, मरीजों के परिजन हेतु प्रतिक्षालय निर्माण की आवश्यकता है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में दन्त चिकित्सा कक्ष निर्माण, परिजन प्रतीक्षालय निर्माण के अलावा गौरेला, पेन्ड्रा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा विस्तार, भवन मरम्मत के कई कार्यो का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसे विधायक निधि, जिला खनिज न्यास, मनरेगा तथा शासन के अन्य मदों से कार्य कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक में बताया गया कि सभी हास्पिटल में एन्टी रेबीज तथा एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.जन समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए मितानिनो को मार्गदर्शिका पुस्तक क्रय कर बांटने हेतु स्वीकृति दी गई.करोना महामारी के संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 185 लोगो की मृत्यु हुई है. वर्तमान में करोना पाजिटीव केश कम संख्या में है.

वर्षा ऋतु के प्रारंभ में लोगों को डायरिया, उल्टी, दस्त से बचाव के लिए ओआरएस के पैकेट वितरण का प्रारंभ विधायक एवं एसडीएम के द्वारा किया गया. बैठक में अशोक नगाईच गणेश जायसवाल अशोक सोनी उमेश अग्रवाल आयुश पान्डे, जनपद पंचायत गौरेला सीईओ एस के शर्मा, बीएमओ गौरेला डा.ए आई मिन्ज, पेन्ड्रा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द सोनी, डा.विकाश कोसले सहित चिकित्सा अधिकारीगण, ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण तथा जीवनदीप प्रभारी उपस्थित रहे।

Back to top button