देश

कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत रहिए, नीतीश ने लालू को दिया करारा जवाब

पटना
 बिहार में एक बार फिर से सियायी बदलाव की संभावना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनकार किया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'कौन क्या बोलता है, उसके चक्कर में मत आइए। हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे। जो गड़बड़ी हुई है,उसकी जांच होगी। चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया।'

एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेगी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'हम लोग पहले भी एक साथ काम करते हैं, आगे भी काम करते रहंगे'। नीतीश कुमार ने यह भी उम्मीद जताई कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेगी।

इंडिया गठबंधन तो वैसे भी खत्म हो गया!

नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरजेडी प्रमुख जयंत चौधरी के ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-'हमने तो बहुत कोशिश की थी, हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह (इंडिया गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था। हम बिहार बिहार के हित में काम करते रहेंगे।'

लालू ने फिर छेड़ा है सियासी तराना

इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बयान देकर नया सियासी तराना छेड़ दिया है। लालू प्रसाद यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है। लालू से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है। इससे पहले लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा परिसर के अंदर गर्मजाशी से हाथ मिलाते देखा गया था।

Back to top button