बिलासपुर । जोनल स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी कोयला लेकर अनूपपुर जा रही थी। गाड़ी बिलासपुर स्टेशन के आउटर में पहुंची थी तभी शुक्रवार की सुबह करीब 7.45 बजे हावड़ा-मुंबई रूट में इंजन बेपटरी हो गई। पटरी से उतरते है इंजन के पहिए जमीन में धंस गए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जोनल मुख्यालय में हावड़ा-मुंबई मिडिल लाइन में शुक्रवार की सुबह कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मगर इस घटना के बाद 6 से अधिक यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई है। 08745 गेवरा-रायपुर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। गोंदिया-झारसुगड़ा को भाटापारा के बाद रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई-हावड़ा, हमसफर एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी, आजाद हिंद डेढ़ से दो घंटे विलंब से चल रही है।
इस घटना की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई। जैसे ही हूटर बजा अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटना क्रॉस पाइंट में होने के कारण कटनी सेक्शन व मेन लाइन दोनों की गाड़ियां प्रभावित है। रेलवे यहां इंजन को उठाकर यातायात दुरुस्त करने में जुट गई है। मौके पर तीन क्रेन की मदद से मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर चढ़ाने जुटे हुए हैं। शाम तक यातायात व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद की जा रही है।
ये गाड़ियां हुई प्रभावित
- मुंबई-हावड़ा मेल 8.30 बजे रवाना हुई।
- हमसफर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 8.47 बजे रवाना हुई।
- ज्ञानेश्वरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10.40 बजे रवाना हुई।
- आजाद हिंद एक्सप्रेस 10. बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना हुई।
- साउथ बिहार एक्सप्रेस को 10.40 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया।
- अहमदाबाद एक्सप्रेस को 12.30 बजे पैसेंजर बनाकर रवाना किया गया।
- बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस को 45 मिनट विलंब से रवाना किया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 1.गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को भाटापारा में रद्द कर दिया गया। यह गाड़ी भाटापारा से गोंदिया के लिए वापस हो गई।
- 2.विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस को पैंसेजर बनाकर रवाना किया गया। इसी तरह वापसी में यह गाड़ी कोरबा से बिलासपुर तक लोकल बनकर चलेगी।
- 3.गेवरा-रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर में रद्द कर दिया गया। इसे बिलासपुर से वापस गेवरा के लिए रवाना किया जाएगा।
- 4.गेवरा-इतवारी ट्रेन को अब बिलासपुर से रवाना किया जाएगा।