नई दिल्ली

खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहेंगे दिल्ली के स्टेडियम …

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के निर्णय को सार्वजनिक करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि हमें समाचार रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि कुछ खेल परिसर जल्दी बंद हो जाते हैं जिससे देर रात तक अभ्यास करने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी खेल परिसर को खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी खिलाड़ी देर तक अभ्यास कर सकें।

उल्लेखनीय है कि त्यागराज स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एथलीट और कोच की ये शिकायतें रही हैं कि उन पर समय से पहले अभ्यास रोकने के लिए दबाव डाला जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को टहला सकें।

Back to top button