नई दिल्ली

दिल्ली दरबार : मोदी सरकार से होगी कुछ मंत्रियों की छुट्टी, नए नामों पर लगी मुहर …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरा हो गए हैं लेकिन मंत्रिमण्डल विस्तार की केवल चर्चा ही हो रही है लेकिन विस्तार नहीं हो रहा है।

दिल्ली दरबार के सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसमे कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी तो कुछ नए चेहरे शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि बुधवार यानि 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सभी सहयोगियों जिसमे कैबिनेट मंत्री के अलावा स्वतन्त्र प्रभार और राज्यमंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में ही मंत्रियों को इशारा कर दिया जाएगा कि किस किस का मंत्री पद जा रहा है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी  को अपना पक्ष रखना है तो वह रख सके।  सूत्रों का कहना है कि जिन मंत्रियों की छुट्टी होगी उन्हें संगठन के अलावा दूसरे आयोगों में जगह दी जा सकती है। जुलाई के पहले हफ्ते में  नए चेहरे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। नए चेहरे कौन होंगे उनके नाम पर मुहर लग गई है बस उन्हें सूचित किया जाना बाकी है।

Back to top button