नई दिल्ली

दिल्ली दरबार: भाजपा की तर्ज पर चौकान्ने वाले नाम सामने लाने लगी कांग्रेस ….

नई दिल्ली (पंकज यादव) । पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने की ऐसी चुप्पी भरी रणनीति कांग्रेस ने कहां से सीख ली है दिल्ली दरबार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि जैसे भाजपा अंतिम समय में चौकाने वाले नाम का खुलासा करती है कुछ उसी तर्ज पर अब कांग्रेस भी कर रही है। पंजाब में जो नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहे थे वे सब पीछे छूट गए और अंत में ऐसा नाम आया जिसकी चर्चा दूर—दूर तक नहीं है। अभी तक इस तरह की रणनीति भाजपा ही बनाती थी। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस अन्य राज्यों में भी इसी तरह का दांव चलेगी जिस तरह का पंजाब में हुआ है।

कांग्रेस के सामने अभी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में संकट का दौर चल रहा है। भले ही अभी इन राज्यों में मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पद की चाह रखने वाले नेताओं के बीच छुप्पी छाई है। लेकिन यह चुप्पी कितने दिनों तक रहेगी इसको लेकर संशय बना हुआ है। राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में टीएस​ सिंहदेव के कैंप में भले ही चुप्पी देखने को मिल रही है लेकिन एक उत्साह पंजाब की सियासत से उभर कर सामने आया है कि कांग्रेस भी मुख्यमंत्री बदलने में देरी नहीं करेगी। लेकिन एक डर जो है नए चेहरे की वह सचिन पायलट और टीएस सिंहदेव के लिए भी खतरे की घंटी है। आने वाले दिनों में देखिए होता क्या है लेकिन दिल्ली दरबार में अभी बहुत सी चर्चाएं चल रही हैं।

Back to top button