बिलासपुर

दिल्ली बुलेटिन विशेष : अजीत जोगी ने कहा- कलेक्टोरेट का निर्णय निष्पक्ष रूप से अधिकारी करें, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी का कहना है कि जिला मुख्यालय का चयन अधिकारी निष्पक्ष रूप से कर लें। इसमें किसी तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होनी चाहिए। मैं इस जिले का नेता हूं इसलिए मेरी प्राथमिकता गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीनों जगहों के लिए है।

नवगठित गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला के लिए मुख्यालय चयन एक-दो दिनों में होना है। इस जिले की ओएसडी शिखा राजपूत सहित अधिकारियों ने लगभग सभी महत्वपूर्ण जगहों को देख लिया है जहां मुख्यालय बनाया जा सके। आज से पांच दिनों के दौरे पर श्री जोगी गौरेला पहुंचे हैं। दिल्ली बुलेटिन से बातचीत में उन्होंने साफ रूप से कहा कि कलेक्टोरेट मुख्यालय कहां हो इस विवाद में वे नहीं पड़ना चाहते। मैं तो गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीनों जगहों का नेता हूं। तीनों जगहों में कहीं भी कलेक्टोरेट मुख्यालय हो जाए। मैं यह चाहता हूं कि बड़े अधिकारी निष्पक्ष रूप से पूरे जिले का दौरा करके कहां पर सबसे अच्छा होगा यह तय कर लें।

श्री जोगी ने यह भी कहा कि कलेक्टोरेट मुख्यालय चयन में किसी तरह से राजनीति नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि इस जिले के जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगातार यह मांग की कि पेंड्रा को कलेक्टोरेट मुख्यालय बनाया जाए। इसी तरह की मांग पेंड्रा और मरवाही के दूसरे दलों के नेताओं ने भी की थी। श्री जोगी का बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यालय चयन का निर्णय होने वाला है। अधिकारी लगातार इसी प्रयास में लगे हुए हैं कि सुविधाजनक और अच्छा भवन कलेक्टोरेट के लिए तय हो जाए। उनके इस बयान से कम से कम जोगी कांग्रेस के लोग अब अपने नेता के बयान से सहमत होंगे।

Back to top button