मध्य प्रदेश

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, अब बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे तो भरना पड़ेगा जुर्माना…

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। भोपाल में 13 दिन में ही 65 केस सामने आए हैं। ऐसे में सरकार लोगों को मास्क पहनने और एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाईश दे रही है। बावजूद बाजारों में लापरवाही सामने आ रही है। लिहाजा, अब नगर निगम फिर से सख्ती करेगा। बिना मास्क के दिखाई देने पर 100 रुपए का जुर्माना लगेगा। सोशल डिस्टेंसिंग पर भी इतना ही जुर्माना चुकाना होगा।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कार्रवाई करीब 5 महीने से बंद है। इससे पहले निगम की टीमें रोज एवरेज 100 लोगों से जुर्माना वसूल रही थी, लेकिन बाद में ढिलाई बढ़ती गई और कार्रवाई बंद हो गई। कार्रवाई को लेकर पुलिस की कार्रवाई भी बंद हो गई है। इस वजह से लोग मास्क को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बाजारों में 70% तक लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आते हैं। दुकानदार भी मास्क नहीं लगाए होते हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं हो रहा।

दुकानों के आगे से गोल घेरे और रस्सी गायब हो गई है। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने इस संबंध में सभी जोन प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button