छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अंशदायी पेंशन कर्मचारी संघ ने दिया विष्णुदेव साय को दिया ज्ञापन

अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने 2004 में अध्यादेश लाकर पेंशन किया था खत्म 

 

पेंड्रा। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों की मांग जोर पकड़ने लगी है। कर्मचारियों की एक मांग पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 8 से लेकर 17 अगस्त 2020 तक अगस्त क्रांति अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन नीति को भाजपा की तात्कालीन अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने 2004 में अध्यादेश लाकर खत्म किया था। जिसके बाद से देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारी हलाकान हो रहे हैं।

अभियान में क्षेत्र के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रत्येक कार्यालय के सीपीएस कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त कर उन्हें नई एवं पुरानी पेंशन की पूर्ण जानकारी दी। वहीं आज पेंड्रा शाउमाध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के आगमन पर छत्तीसगढ़  पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला इकाई पेंड्रा गौरेला मरवाही के जिलाध्यक्ष पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व लखनलाल साहू से भेंटकर पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कार्यकारिणी के मीना शर्मा, स्वप्निल तिवारी, अजय चौधरी, परसराम चौधरी, छोटेलाल, भागीरथी कैवर्थ, रश्मि नामदेव, रश्मि, अलका नामदेव आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button