मध्य प्रदेश

कांग्रेस का फोकस उपचुनाव पर, फिलहाल संगठन में बदलाव नहीं, निमाड़ में कांग्रेस करेगी बड़ा आदिवासी सम्मेलन…

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का पूरा ध्यान मध्यप्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव पर है। उन्होंने संकेत दिए कि फिलहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को निमाड़ में पार्टी बड़ा आदिवासी सम्मेलन करेगी और यात्रा भी निकालेगी।

नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री नाथ बुधवार को आयोजित आदिवासी सम्मेलन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व खास तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई है। वे पिछले 1 सप्ताह से दिल्ली में थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पार्टी आलाकमान प्रदेश संगठन में फिलहाल फेरबदल करने के मूड में नहीं है, उसका पूरा ध्यान चार उपचुनाव पर है। श्री नाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों, दलितों और बेरोजगारों के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं। श्रीनाथ ने जानकारी दी कि कांग्रेस 6 सितंबर को निर्माण में बड़ी संख्या में आदिवासियों को एकजुट करेगी। प्रदेश में 90 आदिवासी संगठन हैं, उन्हें एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को कमलनाथ ने जिस तरीके से बयान दिए हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि अभी कुछ महीनों तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

Back to top button